घर के व्यवसायिक इस्तेमाल पर धौनी पर कार्रवाई करेगा बोर्ड
रांची में हरमू आवास पर महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ झारखंड राज्य आवास बोर्ड कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने कहा कि आवास का व्यवसाय के रूप में उपयोग गैरकानूनी है। मामले की जांच के बाद उचित...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हरमू आवास में लैब खोले जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ झारखंड राज्य आवास बोर्ड कार्रवाई करने की तैयारी में है। बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने शुक्रवार को कहा है कि जिन लोगों को बोर्ड ने जमीन आवंटित की थी, उस जमीन पर आवास ही रहेगा। यदि ऐसे घरों का इस्तेमाल व्यवसाय के रूप में होता है तो यह गैरकानूनी है। पूर्व कप्तान के आवास का भी मामला उनके संज्ञान में आया है। बोर्ड के कर्मचारियों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद देखा जाएगा कि धौनी को किस तरीके से आवास आवंटित किया गया था। यदि यह साबित हुआ कि मकान के रूप में देने से अलग वे व्यवसाय के रूप में इसका उपयोग करते हैं तो बोर्ड कार्रवाई करेगा। इससे पहले भी कई लोगों को बोर्ड नोटिस भेज चुका है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कारण कार्रवाई रुकी थी।
धौनी अब रिंग रोड में घर बनाकर रह रहे
बता दें कि झारखंड सरकार ने एमएस धौनी को हरमू रोड में एक प्लॉट आवंटित किया था। इस प्लॉट पर धौनी ने आलीशान मकान बनाया था। अब धौनी रिंग रोड स्थित सिमलिया में घर बनाकर रह रहे हैं। वहीं, धौनी के हरमू आवास पर लैब खोला जा रहा है। इस पर बोर्ड ने संज्ञान लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।