Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Half-Yearly Exams for Classes 1 to 7 Starting December 16

पहली से 7वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से

- पहली और दूसरी के बच्चों के लिए होगी मौखिक परीक्षा - तीसरी से 7वीं

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 27 Nov 2024 08:09 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में पहली से 7वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होगी। दो पाली में परीक्षा 18 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शेड्यूल जारी कर दिए हैं। जेईपीसी के निदेशक शशि रंजन ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक होगी। पहली और दूसरी की परीक्षा मौखिक होगी। तीसरी से 7वीं तक के प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। प्रश्नपत्र जेसीईआरटी की ओर से जे-गुरुजी ऐप के माध्यम से परीक्षा के एक दिन पूर्व उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया, तीसरी से 5वीं तक के प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक दिये जाएंगे, लेकिन गणित-विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक का लिखित और 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित किया गया है। उत्तर पुस्तिका के लिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायी गई नोटबुक का उपयोग होगा। मूल्यांकन 19 से 21 दिसंबर तक होगा। परिणाम 24 दिसंबर तक जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें