Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Government to Replace 2G POS Machines with 4G for Better PDS Services

पीडीएस दुकानों में जल्द लगेगी फोरजी पॉस मशीन : इरफान

रांची के खाद्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की 2जी पॉस मशीनों की वजह से लाभुकों को अनाज लेने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने 4जी पॉस मशीन खरीदने का निर्देश दिया है। इससे लाभुकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 3 Jan 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य की सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों में टूजी पॉस मशीन होने के कारण लाभुकों को उचित मात्रा में एवं समय पर अनाज मिलने में कठिनाई हो रही है। इसे देखते हुए विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि टूजी पॉस मशीन की जगह जल्द से जल्द फोरजी पॉस मशीन का क्रय किया जाए। इस संबंध में जल्द ही निविदा जारी की जाएगी। मंत्री इरफान अंसारी ने यह जानकारी गुरुवार की देर शाम प्रेस बयान जारी कर दी है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में इस खबर को प्रकाशित किया था कि अनाज लेने के दौरान लाभुकों को लंबी लाइन लगने से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। मशीन बदलने के लिए निविदा किस तरह से की जाएगी, इसके लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है।‌ जल्द ही कैबिनेट से इसकी स्वीकृति ली जाएगी।

मंत्री ने माना लाभुकों हो रही समस्या

मंत्री ने माना है कि 2जी पॉस मशीन से लाभुकों को केवाईसी कराने, उचित मात्रा में एवं समय से अनाज नहीं मिल पा रहा है। उस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभाग द्वारा उचित कदम उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट निदेश दिया है कि राज्य के सुदूर आदिवासी एवं पहाड़ियों के लोगों के बच्चों को प्रोटीनयुक्त दाल, चीनी, सोयाबीन आदि उचित मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इससे राज्य के बच्चे कुपोषित हो रहे है। कुपोषण दूर करने एवं राज्य के कमजोर बच्चों को प्रोटीनयुक्त अनाज उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें