Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Government to Increase DA for Employees and Pensioners by 3

राज्यकर्मियों का बढ़ेगा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता

झारखंड सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा, डीजीपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 23 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड सरकार के कर्मियों और पेंशन पाने वालों का महंगाई भत्ता बढ़ेगा। महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इस पर मुहर लग सकती है। केंद्र सरकार ने पहले ही महंगाई भत्ता बढ़ा दी है। कैबिनेट की बैठक में झारखंड में डीजीपी के चयन को लेकर पारदर्शी नियमावली तैयार करने से संबंधित प्रस्ताव भी आ सकता है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद झारखंड सरकार अपने अनुसार डीजीपी की नियुक्ति करेगी। पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को भी मंजूर किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें