मंईयां सम्मान और ओल्ड पेंशन स्कीम की जीत में अहम भूमिका: फेडरेशन
झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के कारण झामुमो नीत महागठबंधन सरकार की सत्ता में वापसी हुई। हेमंत सोरेन सरकार ने कर्मचारियों के कई महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान...
रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन की ओर से कहा गया कि सभी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना ने ही झामुमो नीत महागठबंधन सरकार को फिर से सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया। संगठन के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार और डॉ शिवानंद काशी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने कर्मचारियों के कई जटिल मुद्दों का समाधान संवाद एवं समन्वय के माध्यम से निकाला। ओल्ड पेंशन स्कीम, कैशलेस मेडिकल, चाइल्ड केयर लीव जैसी कर्मचारियों की कई बड़ी मांगें पूरी हो चुकी हैं। वहीं, सत्तारूढ़ दल ने घोषणा पत्र में भी शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी, जनसेवकों के कार्य में सुधार, लिपिकों की समान नियमावली समेत कई महत्वपूर्ण मांगों को जगह दी। इससे हेमंत सरकार की फिर से झारखंड में वापसी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।