Jharkhand Government Proposes Construction of 100-Bed ESIC Hospitals in Bokaro and Deoghar बोकारो और देवघर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, रांची में मेडिकल कॉलेज , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Government Proposes Construction of 100-Bed ESIC Hospitals in Bokaro and Deoghar

बोकारो और देवघर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, रांची में मेडिकल कॉलेज

श्रम विभाग अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर बना प्रस्ताव, कार्यान्वयन से संबंधित स्थानीय समस्याओं के निपटारे के लिए स्थानी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 28 March 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
बोकारो और देवघर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, रांची में मेडिकल कॉलेज

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य सरकार ने बोकारो और देवघर जिला में 100 बेड का कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा करने का लक्ष्य है। रांची जिला में कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल कॉलेज के स्थापना करने का भी प्रस्ताव है। दरअसल श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग ने राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर कई प्रस्ताव तैयार किए हैं। कार्यान्वयन से संबंधित स्थानीय समस्याओं के निपटारे तथा योजना के स्थानीय स्तर पर सुचारू संचालन के लिए सभी जिलों में स्थानीय समिति का गठन किया जाएगा।

इसी तरह राज्य के सभी जिलों में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए औषधालय सह शाखा कार्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है। प्रत्येक जिले में योजना के तहत चल रहे चिकित्सालय और कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा चल रहे शाखा कार्यालय को एक ही परिसर में संचालित किया जाएगा। ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि बीमित व्यक्तियों को एक ही स्थान से चिकित्सा एवं नगद हितलाभ मिल सके। इसी तरह योजना के अस्पताल एवं चिकित्सालयों में आवश्यक दवाओं की समुचित आपूर्ति भी करने का प्रस्ताव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।