सरकारी विद्यालयों में 13 से 16 तक ग्रीष्मकालीन शिविर
झारखंड में सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 13 से 16 मई तक कक्षा 01 से 10 के विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक साक्षरता,...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी सरकारी व एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 10 तक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल, रचनात्मकता एवं नेतृत्व विकास के लिए चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शिश रंजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 13 मई से 16 मई तक विद्यालय स्तर किया जाना है। ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक साक्षरता को बढ़ावा देना, शरीरिक क्षमता तथा उसका संतुलन और साथ नियंत्रण विकसित करना, रचनात्मकता, टीमवर्क, समस्या समाधान के साथ ही साथ बच्चों द्वारा खुद के बनाए खेल पासपोर्ट, खेल सामग्री, और कलात्मक अभिव्यक्तियों के जरिए उनके आत्मविश्वास को निखारना है।
परियोजना निदेशक ने शिविर का आयोजन सुनिश्चित करते हुए, खेल संबंधी फोटोग्राफ प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।