Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Government Launches Aapki Yojana-Aapki Sarkar-Aapke Dwar Program with On-the-Spot Benefits Distribution

शिविरों में लाभुकों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजनाओं का दिया गया लाभ

राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार से शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न पंच

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 30 Aug 2024 07:16 PM
share Share

खूंटी, प्रतिनिधि। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार से शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में कैंप का आयोजन कर आमजनों को ऑन द स्पॉट सरकारी योजना का लाभ दिया गया। मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना गया। शिविर सदर प्रखंड के डाडीगुटू, तोरपा के डोड़मा, रनिया के ताम्बा, मुरहू के बिन्दा एवं इन्दीपीड़ी, अड़की के पुरनानगर एवं नौढी एवं कर्रा के कच्चाबारी पंचायत में आयोजन किया गया। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में हनुमान मंदिर के समीप शिविर का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में लाभुकों ने आयोजित शिविरों में पहुंच राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया।

इस बीच शिविर में ऑन द स्पॉट परिसंपत्ति एवं सरकारी लाभों का भी वितरण किया गया। छात्र- छात्राओं को साइकिल एवं जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य का लाभ दिया गया। वहीं वृद्ध लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी व कंबल का वितरण किया गया। राजस्व अभिलेख में संशोधन, आय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन, आधार कार्ड, राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत समेत अन्य मामलों का निष्पादन किया गया। आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा, व्यक्तिगत वन पट्टा की अर्हता रखने वाले लाभुकों से भी प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए। इस दौरान क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

इन विभागों के स्टॉल शिविर में लगाए गए

इस दौरान आयोजित शिविरों में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, कृषि, राजस्व, मत्स्य, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, सहकारिता समेत अन्य विभागों ने स्टॉल लगाए। वहीं झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति, आवासीय,आय प्रमाण पत्र के लाभुकों से प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिए गए।

आज यहां लगाए जाएंगे शिविर

खूंटी प्रखंड के तिलमा पंचायत भवन, कर्रा प्रखंड के कर्रा पंचायत भवन, मुरहू प्रखंड के बिचना पंचायत भवन, अड़की प्रखंड के बिरबांकी पंचायत भवन, तोरपा प्रखंड के ओकड़ा पंचायत भवन, रनिया प्रखंड के बनई पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के सामुदायिक भवन, नामकोम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें