Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Government Honors 97 Top Matric and Intermediate Students with Cash Prizes and Gadgets

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के 97 टॉपर आज होंगे सम्मानित

झारखंड सरकार मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में 97 टॉपर्स को सम्मानित करेगी। टॉपर्स को तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपए के पुरस्कार के साथ लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी दिए जाएंगे। 2023 और 2024 में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 Oct 2024 02:14 AM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में पिछले दो वर्षों में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के 97 टॉपर्स को मंगलवार को राज्य सरकार सम्मानित करेगी। जैक, आईसीएसई और सीबीएसई के स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपए, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपए राज्य सरकार देगी। इसके साथ-साथ सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम टॉपर्स को सम्मानित करेंगे। झारखंड सरकार ने 2023 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सम्मानित नहीं किया था। सरकार इस साल 2023 और 2024 के तीनों बोर्ड (जैक, आईसीएसई व सीबीएसई) के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही है। जैक, आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड में 2023 में 54 छात्र-छात्रा ऐसे हैं जो 10वीं-12वीं में पहले तीन स्थान पर आए थे। वहीं, 2024 में 43 छात्र-छात्रा तीनों बोर्ड के पहले तीन स्थान पर रहे थे। टॉपर्स के अलावा झारखंड ओलंपियाड 2023 के विजेता 60 छात्र-छात्राओं को एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा।

वहीं, विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण श्रेणी में आने वाले 60 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों, टॉपर्स और उनके अभिभावकों को सूचित कर दिया है। टॉपर्स छात्र-छात्रा अपने एक अभिभावक के साथ समारोह में शामिल होंगे। टॉपर्स के नहीं आने पर अभिभावक पुरस्कार ग्रहण कर सकेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी टॉपर्स को लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था करेंगे। ओलंपियाड के विजयी छात्र-छात्राओं और 60 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों-प्रभारी प्रधानाध्यापकों को लाने की भी व्यवस्था करेंगे।

-:10वीं-12वीं में ये टॉपर्स होंगे सम्मानित :-

बोर्ड क्लास ट़ॉपर्स 2023 टॉपर्स 2024

जैक 10वीं चार चार

12वीं (आर्ट्स) तीन तीन

12वीं साइंस चार तीन

12वीं कॉमर्स छह तीन

बोर्ड क्लास ट़ॉपर्स 2023 टॉपर्स 2024

आईसीएसई 10वीं आठ नौ

12वीं (आर्ट्स) छह तीन

12वीं साइंस चार तीन

12वीं कॉमर्स तीन तीन

बोर्ड क्लास ट़ॉपर्स 2023 टॉपर्स 2024

सीबीएसई 10वीं छह तीन

12वीं (आर्ट्स) तीन नौ (तीनों संकाय)

12वीं साइंस चार

12वीं कॉमर्स तीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें