घासी समाज की ओर से मिलन समारोह का हुआ आयोजन
झारखंड राज्य घासी समाज ने डुंगरी तुपुदाना में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया गया और युवाओं को जरूरतमंदों की मदद करने, तालाब खुदवाने और नशापान से दूर रहने...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य घासी समाज की ओर से रविवार को डुंगरी तुपुदाना सेनोटेरियम डैम परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा को लेकर समाज के प्रबुद्धजनों से योगदान का आह्वान किया गया। वहीं, युवाओं से समाज के जरूरतमंद लोगों को सहयोग, गांव में तालाब खुदवाने व नशापान से दूर रहने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनोद नायक ने किया। मिलन समारोह में पद्मश्री मुकुंद नायक, महावीर नायक, पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, बेरमो के एसडीओ मुकेश मछुआ, युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप टाइगर नायक, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक, संजय, मनपुरण नायक, महावीर नायक, महावीर राम, विजय शंकर नायक, नीरज, राजेश नायक, राजू नायक, लालधन नायक, लक्ष्मी देवी, मदन, रौनक कुमार, सुमेश, निखिल, मुकुल, सकलू नायक, दीपिका कुमारी, विनिता देवी, राधा देवी, मुन्नी देवी, शांति देवी, श्वेता देवी, राज देवी समेत समाज के लोगों की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।