पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने का इरादा नहीं : वित्त मंत्री
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि राज्य सरकार
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि राज्य सरकार का फिलहाल सामान्य पेट्रोलियम उत्पाद (पेट्रोल और डीजल) पर कोई सेस लगाने का इरादा नहीं है। अगर भविष्य में सरकार को लगेगा कि आंतरिक स्रोतों को बढ़ाया जाना चाहिए तो वह समय और परिस्थित पर निर्भर करेगा। वित्त मंत्री गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि झारखंड में सभी पेट्रोलियम उत्पाद पर सेस लगाने की बात नहीं की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार एयर ट्रैफिक से संबंधित पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर सेस लगाना चाहती है। लेकिन इससे नुकसान झारखंड को होगा। राज्य इससे कभी सहमत नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यही एक स्रोत्र है, जिससे हमें राजस्व मिलता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी क्षतिपूर्ति को अगर आप देखेंगे तो 41 हजार करोड़ रुपए झारखंड ने केंद्र को दिए हैं, उसके एवज में झारखंड को 14 हजार करोड़ मिले हैं।
बीते दिनों जैसलमेर में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक की बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामान्य पेट्रोल व डीजल (इसका उपयोग वाहन पर करते हैं) पर कोई सेस नहीं लगेगा, लेकिन हवाई सेवा में लगने वाले पेट्रोलियम उत्पाद पर सेस लगाने की बात की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।