Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Engineering Service Union Highlights Assistant Engineer Placement Delay Despite 220 Vacancies

सहायक अभियंता के 220 पद रिक्त, फिर भी पदस्थापन नहीं

झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया, आठ माह से विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
सहायक अभियंता के 220 पद रिक्त, फिर भी पदस्थापन नहीं

रांची। वरीय संवाददाता झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के 220 से भी अधिक पद रिक्त रहने के बावजूद कई सहायक अभियंताओं के पदस्थापन की प्रतीक्षा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। संगठन के महासचिव राहुल कुमार ने कहा है कि पद खाली होने के बाद भी सहायक अभियंता जगन्नाथ हंसदा व आरिफ इकबाल आठ माह से पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं। जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना कार्य किए वेतन का भुगतान करना वित्त विभाग के एक संकल्प के आलोक में घोर अनियमितता है। संगठन की ओर से विभागीय प्रधान सचिव से आग्रह किया गया है कि हस्तांतरण के दौरान किसी भी अभियंता को पदस्थापन की प्रतीक्षा की श्रेणी में जाने से बचाया जाए।

जिससे अभियंता एवं उनके परिवार के समक्ष वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। इधर संगठन की ओर से पथ निर्माण विभाग के अभियंता नवल किशोर, राजेश कुमार, अरबिंद कुमार वर्मा, राज कुमार राजेश, समरेंद्र कुमार, मुन्ना लाल, कन्हाई प्रसाद, रमेश कुमार, दीपक सहाय, मनीष कुमार, असीम कुमार चौधरी, विजय कुमार अग्रवाल, अरुण कुमार, राजेश आइंद एवं सरोज कुमारी को अधीक्षण अभियंता के पद पर नियमित प्रोन्नति मिलने पर हर्ष प्रकट किया गया है। संगठन की ओर से इसके लिए विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रधान सचिव सुनील कुमार का आभार जताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें