Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Energy Workers Union Demands End to Outsourcing Plans Protest on September 23

आउटसोर्स हटाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर 23 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन का घेराव

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय, राज्य से हजारों की संख्या में विद्युतकर्मी घेराव करने रांची पहुंचेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Sep 2024 02:43 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आउटसोर्स हटाने सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने 23 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन घेराव का निर्णय लिया है। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में शनिवार को सेक्टर 2 धुर्वा मैदान में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सत्ता में आते ही आउटसोर्स व अनुबंध खत्म कर सभी को नियमित करेंगे। उनका यह वादा अधूरा ही रह गया। अब सरकार का कार्यकाल कुछ ही दिन शेष बचा है। ऐसे में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ चुपचाप नहीं बैठेगा। इस बार की लड़ाई आर-पार वाली होगी।  अजय राय ने कहा कि 23 सितंबर को पूरे राज्य से हजारों की संख्या में विद्युतकर्मी प्रोजेक्ट भवन घेराव करने रांची पहुंचेंगे। बैठक में अमित कुमार कश्यप, विजय सिंह, मुकेश कुमार साहू, जलील अंसारी, सरफराज अहमद, अमित मिश्रा, शैलेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

श्रमिक संघ की मांग::::::

- आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर ऊर्जा निगम पुरानी व्यवस्था लागू करे।

- होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय बढ़े। 

- नियमित नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट व अनुभव का लाभ पहले हुई बहाली के तर्ज पर हो।

- 10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों की नियमित नियुक्ति हो।

- सभी सप्लाई एवं ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो। जहां एरियर नहीं दिया गया है, वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें