राज्यकर्मियों की मांग को जल्द पूरा करे सरकार : महासंघ
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने झारखंड के राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग की है। महासंघ ने मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया है कि इसे जल्द लागू किया जाए। इसके...
रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड के राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आदिल जहीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसे कर्मचारियों के हित में जल्द लागू करने का आग्रह किया। सचिवालय से लेकर मुफ़स्सिल तक के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने एवं शिशु शिक्षण भत्ता देने, रिम्स के नर्सों एवं अन्य कर्मियों को ओपीएस का लाभ देने और अनुबंध कर्मियों को नियमित करने सहित महासंघ के मांगों को पूरा करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।