Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Employees to Receive Reduced Medical Allowance of 500 Starting March 2025

मार्च 2025 के वेतन से चिकित्सा भत्ता के लिए मिलेंगे 500 रुपये

स्वास्थ्य विभाग के संकल्प के बाद वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश, 500 रुपये प्रतिमाह की दर से स्वास्थ्य बीमा के लिए कटेंगे 6000 रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
मार्च 2025 के वेतन से चिकित्सा भत्ता के लिए मिलेंगे 500 रुपये

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड के कर्मचारियों को मार्च 2025 के वेतन से चिकित्सा भत्ता के लिए एक हजार रुपये की जगह 500 रुपये मिलेंगे। 500 रुपये प्रतिमाह की दर से स्वास्थ्य बीमा के प्रिमियम के लिए 6000 रुपये एक मुश्त काटे जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के संकल्प के बाद वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। वित्त विभाग ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, आयुक्त, उपायुक्त, कोषागार-उपकोषागार पदाधिकारी को इसके निर्देश दे दिये हैं।

विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया कि राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है। वर्तमान में राज्य सरकार के सभी कर्मियों को प्रति माह 1000 रुपये चिकित्सा भत्ता दिया जाता है। इस योजना के तहत राज्य सरकार के सभी कर्मियों को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से वर्तमान में कुल 6000 रुपये वार्षिक प्रीमियम की राशि की कटौती कर ली जायेगी। बीमा के लिए प्रीमियम की राशि समय-समय पर विभाग की ओर से जारी की जाएगी। इस योजना के लाभुक हो जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से ऐसे सभी सरकारी कर्मियों को देय चिकित्सा भत्ता प्रतिमाह 1000 रुपये में से 500 रुपये प्रति माह चिकित्सा भत्ता का भुगतान ओपीडी, जांच, दवा आदि के लिए पूर्ववत किया जाएगा। इस आधार पर माह मार्च 2025 के वेतन में 1000 रुपये के प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता के स्थान पर 500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग की ओर से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें