झारखंड ट्रैक साइकिलिंग टीम चेन्नई रवाना
रांची, झारखंड की 27 सदस्यीय साइकिलिंग टीम 76वीं राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर और सब जूनियर ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए टाटा से चेन्नई के लिए रवाना हुई। प्रतियोगिता 15 से 19 नवंबर तक...
रांची, वरीय संवाददाता। 76वीं राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर व सब जूनियर ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 27 सदस्यीय झारखंड टीम बुधवार को टाटा से चेन्नई के लिए रवाना हुई। प्रतियोगिता 15 से 19 नवंबर तक होगी। टीम में पवन उरांव, अनीता उरांव, निखिल लोहार, शुभम कुमार, पृथ्वीराज सिंह, सिन्धु लता हेंब्रम, श्वेता कुमारी, मिनी हेंब्रम, निकिता सोरेंग, दीपराज उरांव, सुशांत उरांव, रंजीत कुमार महतो, पुष्पा कुमारी, सरिता कुमारी, संतोषी उरांव, रोहित कुमार मोदी, गुलांची बांडा, विकास उरांव, रोशन खलको, सतत्व रिजु, अर्जुन कुमार, नारायण महतो, ऋतिक मिंज, आमिर रियाज, सीमा उरांव, तारा मिंज, सबीना कुमारी व संजू कुमारी शामिल हैं।
झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक, महासचिव शैलेंद्र पाठक, अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार, सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।