Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Computer Operators Union Plans Protests for Four Key Demands

कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का महाधरना आज

झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। रविवार को राजभवन के समक्ष महाधरना प्रदर्शन होगा और 17 सितंबर को सभी जिलों में धरना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Sep 2024 03:20 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ की ऑनलइन बैठक शनिवार को हुई। संघ ने अपनी चार सूत्री मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस क्रम में निर्णय लिया गया कि रविवार को राजभवन के समक्ष महाधरना प्रदर्शन होगा। 17 सितंबर को सभी जिलों में धरना कार्यक्रम किया जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि संघ द्वारा बार-बार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव, आईटी सचिव, जैप आईटी के पास मांगपत्र सौंपे गए, लेकिन मांग पर कोई विचार नहीं किया गया। कहा कि मुख्य मांगों में निर्धारित मासिक परिलब्धि का लाभ पूर्व की भांति आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटरों/डाटा इंट्री ऑपरटरों को भी प्रदान करते हुए समान कार्य के बदले समान वेतन दिया जाना, 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षित किया जाना, सभी विभागों में कार्यबल के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करते हुए कर्मियों को समायोजित करना और एकमुश्त राशि, वेतन भुगतान एजेंसी से नहीं, बल्कि सीधे कार्यालय से करना शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें