मुख्यमंत्री से मंत्री और अधिकारियों ने की मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय में कांग्रेस के नेताओं और विभिन्न अधिकारियों से नववर्ष की बधाई प्राप्त की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, मंत्री राधाकृष्ण किशोर,...
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को उनके आवासीय कार्यालय में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री चमरा लिंडा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो और विधायक सोनाराम सिंकू ने मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। वहीं, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, विशेष सचिव प्लानिंग राजीव रंजन, आईटी निदेशक आदित्य रंजन, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु मोहन, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण प्रकाश ने भी मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री से डीजी होमगार्ड अनिल पालटा, एडीजी जैप प्रिया दुबे, जैप-2 कमांडेंट सरोजिनी लकड़ा, वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर किशोर कौशल ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।