हेमंत सोरेन से मिले शीर्ष अधिकारी और जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची में कई शीर्ष अधिकारियों और विधायक जीगा सुसारन होरो से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने मुख्यमंत्री को नए साल की बधाई दी। मुलाकात में झारखंड भू-संपदा अपीलीय...
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को राज्य के कई शीर्ष अधिकारियों और विधायक जीगा सुसारन होरो ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई। मुलाकात करने वाले सभी गणमान्यों ने मुख्यमंत्री को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुलाकात करने वाले अधिकारियों में झारखंड भू-संपदा अपीलीय न्यायाधिकरण के चेयरमैन जस्टिस बीबी मंगलमूर्ति, पश्चिम सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी, लातेहार के डीसी उत्कर्ष गुप्ता, स्पेशल ब्रांच के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी नाथूराम मीणा, एसपी मूमल राजपुरोहित और एसपी मनीष टोप्पो थे। इसके अलावा विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने भी अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की। इन्होंने भी हेमंत और कल्पना सोरेन को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।