Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand CM Hemant Soren Discusses Treatment for Injured Officer After Violent Clash

राज्य सरकार हर श्रेणी के अधिकारी और कर्मी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध : सीएम

बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प की जांच का आदेश, झड़प में घायल पदाधिकारी के इलाज से संबंधित जानकारी ली, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 10 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में घायल बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनके इलाज से संबंधित पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर राज्य सरकार आपके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उनके इलाज को लेकर जो भी सहयोग की जरूरत होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। अगर जरूरत पड़े तो एयर लिफ्ट कर बेहतर जगह भी भेजने के लिए सरकार तैयार है। सरकार हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात भी करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें