Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Chief Minister s Maanviyan Samman Yojana Aadhar Seeding Camp Organized in Khilari Block

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन

खलारी प्रखंड में मंगलवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए आधार सीडिंग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 3 अप्रैल या उसके बाद 7500 रुपये की सम्मान राशि पाने वाले लाभुकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए शिविर का आयोजन

खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के पंचायतों में मंगलवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग के लिए शिविर का आयोजन किया गया। रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर पंचायतवार आयोजित इस शिविर में तीन अप्रैल या उसके बाद एकमुश्त तीन महीने की सम्मान राशि पाने वाले लाभुकों का आधार सीडिंग किया गया। पंचायतों के पंचायत भवनों में मंगलवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक योजना अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग की गई। इस दौरान कई लाभुकों का एक से अधिक बैंक खाता पाया गया, वहीं कई लाभुकों के बैंक खाते की जानकारी में त्रुटि पाया गया। जबकि बहुत से लाभुकों की जानकारी सही पाई गई। त्रुटि वाले लाभुकों से सही जानकारी भर कर सुधार के लिए फार्म लिया गया और एक से अधिक खाते वालों को जिनके अन्य खाते में योजना की राशि पहुंच रही है उन्हें संबंधित बैंक से संपर्क करने की सलाह दी गई। यह आयोजन तीन अप्रैल या उसके बाद योजना की तीन महीने की एकमुश्त सम्मान राशि 7500 रुपए मिलने वाले लाभुकों के लिए किया गया था। वहीं शहरी क्षेत्र के लाभुकों के लिए संबंधित बैंक में आधार सीडिंग की व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें