मुख्यमंत्री को सांसद-विधायकों ने दी नववर्ष की बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान ने नववर्ष की बधाई दी। कई उच्च अधिकारियों ने भी सीएम को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, जिसमें प्रधान सचिव वंदना दादेल और रांची...
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को उनके आवासीय कार्यालय में सांसद कालीचरण सिंह और विधायक जनार्दन पासवान ने मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। प्रधान सचिव वंदना दादेल, सचिव मुकेश कुमार, सचिव मनोज कुमार, निदेशक शशि प्रकाश सिंह, रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार, प्रबंध निदेशक कृतिश्री, कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज, गुमला डीसी कर्ण सत्यर्थी, रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, खूंटी डीसी लोकेश मिश्र, जेपीएससी सदस्य अजिता भट्टाचार्य ने भी मिलकर नववर्ष की शुभकामना दी। सीएम को जेल आईजी सुदर्शन मण्डल, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा और जैप-10 कमांडेंट पियूष पांडेय ने भी नववर्ष की बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।