चैंबर सदस्यों ने मोबाइल एप तैयार करने पर किया मंथन
रांची में झारखंड चैंबर की बैठक में सदस्यों ने मोबाइल एप के निर्माण पर चर्चा की। इससे व्यापारियों और उद्यमियों का चैंबर से जुड़ाव बढ़ेगा और विभिन्न चैंबर्स के बीच बेहतर समन्वय होगा। उप समिति ने...
रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के कनेक्ट उप समिति की गुरुवार को अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। चैंबर भवन में हुई बैठक में सदस्यों ने अधिक से अधिक व्यापारी और उद्यमी के चैंबर से जुड़ाव के लिए मोबाइल एप के निर्माण पर चर्चा थी। सदस्यों ने कहा कि इससे देश के विभिन्न चैंबर्स के साथ फेडरेशन का बेहतर समन्वय स्थापित होगा। उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया ने कहा कि मोबाइल एप से व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में चैंबर सदस्यों, जिला चैंबर व विभिन्न संगठनों के समन्वय से समय-समय पर स्पोर्ट्स इवेंट्स, मैराथन कराने पर भी समिति पर चर्चा हुई। उप समिति चेयरमैन ने कहा कि व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से व्यापारियों के बीच नेटवर्किंग को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, अंकिता वर्मा, अमन अग्रवाल, रौनक केजरीवाल, सौरव अग्रवाल, अलोक कुमार, विशाल सिन्हा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।