Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Cabinet Meeting Key Proposals on Pension Schemes and Outsourcing Workers

विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना में होगा संशोधन

आउटसोर्सिंग कर्मियों के हित में होगा अहम फैसला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 7 Oct 2024 08:52 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित होगी। प्रस्ताव में कई अहम प्रस्तावों पर स्वीकृति मिलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के क्रियान्वयन में संशोधन करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल सकती है।

सरकार के विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे कर्मियों के हित में सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नीतिगत निर्णय लेने को लेकर बने डॉफ्ट पर भी मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए नियमावली सहित कई सुविधाओं का मिलना आसान हो जाएगा।

कैबिनेट की बैठक में राज्य के सरकारी भवनों, कार्यालयों, न्यायमंडलों एवं केंद्रीय उपक्रमों में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ऊर्जा सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि को वेब-ऑफ करने, जगन्नाथपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान विकसित करने, 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान्य केंद्रों में उत्क्रमण करने, राज्य वित्त आयोग (अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति, सेवा शर्त एवं प्रक्रिया) नियमावली 2022 में संशोधन करने, सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल डायरी छापने और बांटने की स्वीकृति आदि का प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिलने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें