झारखंड बार कौंसिल का चुनाव जल्द, वोटर लिस्ट के लिए कमेटी बनी
15 दिनों में होगी चुनाव की तिथि की घोषणा, सभी जिलों के बार संघों को भेजी जाएगी वर्तमान सूची, 28 जुलाई 2023 को ही समाप्त हो गया था कार्यकाल
रांची। विशेष संवाददाता झारखंड बार कौंसिल के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। 15 दिनों में चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए कमेटी बना दी गयी है। झारखंड बार कौंसिल की कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक में वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया और 15 दिनों के अंदर अध्यक्ष को मतदान की तिथि की घोषणा करने के लिए अधिकृत किया गया।
झारखंड बार कौंसिल का कार्यकाल 28 जुलाई 2023 को समाप्त हो गया था। इसके बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने पहले छह माह और बाद में एक साल का अंतिम अवधि विस्तार दिया। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने स्पष्ट किया था कि इस अवधि में वकीलों का सत्यापन का काम पूरा कर लिया जाए। इसके बाद अवधि विस्तार नहीं दिया जाएगा। जिन वकीलों का सत्यापन पूरा हो जाएगा, वही मतदान करने के हकदार होंगे।
कौंसिल की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में सभी जिला के संबंधित बार संघों को वोटर लिस्ट भेजने का निर्णय लिया गया। इसके बाद वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी। वोटर लिस्ट को अंतिम रूप कमेटी देगी। बैठक में तय किया गया कि बैठक के 15 दिनों के अंदर अध्यक्ष चुनाव की तिथि और चुनाव के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करें।
वकीलों के लिए सत्यापन अनिवार्य
राज्य के वकीलों को सत्यापन कराना अनिवार्य है। इसके बाद सत्यापन का मौका नहीं मिलेगा। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने पूरे देश के वकीलों के सत्यापन को अनिवार्य किया है और इसका गजट प्रकाशन भी हो गया है। सत्यापन नहीं होने पर वकील बार कौंसिल के चुनाव में मतदान करने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे और उनकी प्रैक्टिस पर रोक भी लगायी जा सकती है।
सत्यापन का काम धीमा
राज्य में करीब 35 हजार वकील हैं। इनमें 16,500 ने सत्यापन का फॉर्म लिया था। दस हजार का सत्यापन हो गया। 6500 ने फॉर्म लेने के बाद जमा नहीं किया है। 800 वकीलों ने सत्यापन का फॉर्म ही नहीं लिया है, जबकि 200 वकीलों ने अपना लाइसेंस निलंबित कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।