राज्यपाल से मिला आयुष चिकित्सकों को प्रतिनिधमंडल
झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने राज्यपाल से मिलकर आयुष सीएचओ की स्थायी नियुक्ति और चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में परिवर्तन की मांग की। इसके अलावा, वेतन वृद्धि और सभी चिकित्सकों के लिए सेंट्रल हेल्थ केयर...
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं आयुष एसोसिएशन ऑफ झारखंड का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर मांग पत्र सौंपा। डॉ राजीव कुमार ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में आयुष सीएचओ की नियुक्ति को स्थाई करने एवं मूल पद आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में परिवर्तित करने की मांग की गयी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनवरी 2023 में इसे लागू किया गया है। इसके साथ ही वेतन में प्रति वर्ष 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि एवं सभी चिकित्सकों के लिए सेंट्रल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का अनुरोध किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ आनंद शाही, डॉ डीएन तिवारी, डॉ गौतम कुमार, डॉ विजय तिवारी, डॉ नितिन कुमार एवं डॉ मुकेश चंद्र झा शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।