Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand AYUSH Medical Association Demands Permanent CHO Appointment and Salary Increase

राज्यपाल से मिला आयुष चिकित्सकों को प्रतिनिधमंडल

झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने राज्यपाल से मिलकर आयुष सीएचओ की स्थायी नियुक्ति और चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में परिवर्तन की मांग की। इसके अलावा, वेतन वृद्धि और सभी चिकित्सकों के लिए सेंट्रल हेल्थ केयर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 Oct 2024 01:54 AM
share Share

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं आयुष एसोसिएशन ऑफ झारखंड का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर मांग पत्र सौंपा। डॉ राजीव कुमार ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में आयुष सीएचओ की नियुक्ति को स्थाई करने एवं मूल पद आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में परिवर्तित करने की मांग की गयी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनवरी 2023 में इसे लागू किया गया है। इसके साथ ही वेतन में प्रति वर्ष 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि एवं सभी चिकित्सकों के लिए सेंट्रल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का अनुरोध किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में डॉ आनंद शाही, डॉ डीएन तिवारी, डॉ गौतम कुमार, डॉ विजय तिवारी, डॉ नितिन कुमार एवं डॉ मुकेश चंद्र झा शामिल थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें