बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करेंगे एनएसएस स्वयंसेवक
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में, रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक मतदाताओं की मदद के लिए तैनात रहेंगे। ये विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करेंगे। कुल 10,200...
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को होनेवाले पहले चरण के मतदान में विभिन्न मतदान केंद्रों पर रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की विभिन्न इकाइयों के स्वयंसेवक भी मतदाताओं के सहयोग लिए मुस्तैद रहेंगे। ये स्वयंसेवकों विशेष रूप से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने में सहयोग करेंगे। बुधवाार को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा। रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश ने बताया कि स्वयंसेवक स्वयं मतदान करने के बाद अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं के सहयोग लिए कार्य करेंगे। रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत रांची के अलावा सिमडेगा, गुमला, खूंटी, लोहरदगा जिले आते हैं। वर्तमान में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न एनएसएस इकाइयों में 10,200 स्वयंसेवक कार्यरत हैं।
डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक बूथ पर 7 से 10 स्वयंसेवकों की टीम बुजुर्ग, दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सहायता के लिए तैनात रहेगी। ये स्वयंसेवक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पंक्तिबद्ध करने का भी काम करेंगे। जरूरत पड़ने पर वे बुजुर्ग, बीमार या दिव्यांग मतदाता को ह्वील चेयर से मतदान के लिए पहुंचाएंगे। एनएसएस स्वयंसेवकों ने विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया, जिसके तहत साइकिल रैली निकाली गई, नुक्कड़ नाटक व अन्य जागरुकता कार्यक्रम किए गए।
डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने से लेकर मतदाता सूची में नाम खोजने जैसी हरसंभव सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।