अधिवक्ता परिषद का प्रांतीय सम्मेलन 16 को
रांची में अधिवक्ता परिषद झारखंड का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन 16 सितंबर को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित होगा। सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक चलने वाले इस सम्मेलन में 750 अधिवक्ता भाग लेंगे। मुख्य अतिथि...
रांची। अधिवक्ता परिषद झारखंड का एक दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन 16 सितंबर को आर्यभट्ट सभागार में होगा। सम्मेलन तीन सत्रों में सुबह 10:30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगा। सम्मेलन में राज्य के 750 अधिवक्ता शामिल होंगे। अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक झारखंड बार कौंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा होंगे। मुख्य अतिथि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायामूर्ति दीपक रौशन होंगे। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश के अपर महाधिवक्ता होंगे। मुख्य वक्ता बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा होंगे। कार्यक्रम के अयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।