Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Academic Council to Conduct Class 8 Board Exam with 5 17 Lakh Candidates

आठवीं बोर्ड की परीक्षा आज, नौवीं की 11-12 को होगी

आठवीं की परीक्षाएं दो पालियों में, नौवीं की तीन पालियों में होगी, आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट पर अपलोड होंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 9 March 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
आठवीं बोर्ड की परीक्षा आज, नौवीं की 11-12 को होगी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आठवीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को होगी। इसमें 5.17 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। आठवीं की परीक्षाएं दो पालियों में होगी। वहीं, नौवीं की परीक्षाएं 11-12 मार्च को तीन पालियों में होगी। परीक्षा का आयोजन ओेएमआर शीट पर होगा और ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। ये परीक्षाएं 28 से 30 जनवरी को होनी थी, लेकिन जैक अध्यक्ष नहीं होने की वजह से इसे स्थगित किया गया था।

10 मार्च को पहली पाली में आठवीं की हिन्दी, अंग्रेजी व अतिरिक्त भाषा विषय में से एक की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। 11 मार्च को नौवीं के पेपर वन में हिन्दी ए, हिन्दी बी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर टू में गणित व विज्ञान की परीक्षा होगी। 12 मार्च को पेपर तीन में सोशल साइंस और अन्य लैंग्वेज विषय की परीक्षा होगी। आठवीं-नौवीं के लिए 18 से 30 मार्च तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक जैक की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

परीक्षा बाद मिलेगा मिड डे मील

आठवीं बोर्ड की परीक्षा के बाद बच्चों को मिड डे मील मिलेगा। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर ही मिड डे मील उपलब्ध कराया जाएगा। आठवीं बोर्ड का अगर हाईस्कूल में परीक्षा केंद्र है तो नजदीक के मिडिल स्कूल में मध्याह्न भोजन तैयार कर वहां परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

मैट्रिक-इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से

जैक की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी। इस बीच उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरू होगा। होली के बाद उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकन केंद्रों में जाएंगी और इस महीने के अंतिम सप्ताह से मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। राज्य में करीब 60 मूल्यांकन केंद्र बनाएं जाएंगे। इसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल मई में रिजल्ट जारी करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।