Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJEE Main Exam Scheduled in Ranchi from January 22 to 30 Strict Security Measures in Place

जेईई मेन परीक्षा 22 से, परीक्षा केंद्र के आसपास रहेगी निषेधाज्ञा

रांची में जेईई मेन परीक्षा 22 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 से 12 और शाम 3 से 6 बजे के बीच होगी। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की जेईई मेन परीक्षा 22 से 30 जनवरी तक शहर के तीन परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह नौ से 12 और द्वितीय पाली की परीक्षा शाम तीन से छह बजे तक होगी। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों को 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। निषेधाज्ञा सुबह छह से रात नौ बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के जमा होने, धरना, रैली, प्रदर्शन, बैठक करने, हथियार लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। परीक्षा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, अरुनुमा टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड चुटिया और फ्यूचर ब्राइट दीप विराह पुंदाग रोड अरगोड़ा में ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें