जेसीआई रांची का 65वां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
रांची के एक होटल में रविवार को जेसीआई का 65वां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी और विशिष्ट अतिथि जेसी राखी जैन ने समारोह में भाग लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने...
रांची, संवाददाता। रांची के एक होटल में रविवार को जेसीआई ने 65वें शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी, विशिष्ट अतिथि जेसीआई इंडिया की पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट जेसी राखी जैन थीं। समारोह में संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने अपनी ऊर्जावान टीम के साथ शपथ ग्रहण किया। मरांडी ने अध्यक्ष और उनकी टीम को शुभकामनाएं देकर जेसीआई को जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के बजाय यूथ चैंबर इंटरनेशनल के रूप में संबोधित किया, जो युवाओं के नेतृत्व और समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। राखी जैन ने जेसीआई रांची को मिनी जेसीआई जोन के रूप में सराहा। मौके पर कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।