चारा घोटाला: जगन्नाथ मिश्र ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजे गए जेल
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने चारा घोटाले में आज सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में सरेंडर कर दिया है। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सरेंडर करने...
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने चारा घोटाले में आज सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में सरेंडर कर दिया है। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सरेंडर करने के बाद डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र को अदालत ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में भेज दिया है।
बता दें कि चाईबासा कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते 24 जनवरी को पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा को 5 साल की सजा सुनाई थी एवं 10 लाख रूपये जुर्माना लगाया था। लेकिन उनकी पत्नी के देहांत होने के कारण जिस दिन सजा का एलान होना था यानि बीते 24 जनवरी को सीबीआई के विशेष अदालत में वे पेश नहीं हुए थे और उन्होंने अपने वकील से कहकर अदालत से कुछ दिन की मोहलत की मांग की थी। कोर्ट से मांगे गए समय खत्म होने पर आज उन्होंने सीबीआई के विशेष अदालत में जाकर सरेंडर कर दिया
वहीं जेल में शरद यादव से मुलाकात के बाद कोर्ट परिसर में लालू प्रसाद ने कहा है कि विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।