Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIssues in Enterprise Registration Reported at Ranchi MSME Development Office

एमएसएमई के पास सबसे अधिक उद्यम निबंधन में परेशानी की शिकायतें

रांची के एमएसएमई विकास कार्यालय में उद्यम निबंधन में समस्याओं की शिकायतें बढ़ रही हैं। अधिकांश शिकायतें आधार उद्योग से निबंधन कर रहे उद्यमियों की हैं, जो गलत फोन नंबर और पैन कार्ड विवरण के कारण परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 27 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
एमएसएमई के पास सबसे अधिक उद्यम निबंधन में परेशानी की शिकायतें

रांची, संवाददाता। एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के पास सबसे अधिक उद्यम निबंधन में परेशानी की शिकायतें आ रहीं हैं। एमएसएमई के मुताबिक, इनमें अधिकांश वैसे लोगों की शिकायतें शामिल हैं, जो आधार उद्योग से अब उद्यम निबंधन करा रहे हैं। लेकिन, आधार उद्योग निबंधन के दौरान गलत फोन नंबर और पैन कार्ड का विवरण देने की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। विभाग का कहना है कि गलत मोबाइल नंबर की समस्या फिर भी दूर हो जा रही है, पर पैन कार्ड का गलत विवरण देने वाले उद्यमियों को काफी समस्या हो रही है। दरअसल, एमएसएमई के पास ग्रीवांस रिड्रेसल के तहत सबसे अधिक शिकायतें उद्यम निबंधन से संबंधित शिकायतें आ रहीं हैं। वहीं, आधार उद्योग निबंधन में दूसरे राज्यों के लोगों के पैन कार्ड के इस्तेमाल और देरी से भुगतान मिलने की शिकायतें भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, यह समस्या अधिकतर उन उद्यमियों को हो रही है, जिन्होंने आधार उद्योग निबंधन साइबर कैफे या किसी अन्य माध्यम से कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें