जाति- आय प्रमाणपत्र 15 दिनों में जारी करें
उपायुक्त छवि रंजन ने आय, जाति और अन्य प्रमाणपत्र समय सीमा के अंदर जारी करने का निर्देश दिया है। सेवा के अधिकार के तहत तय अवधि का हर हाल में पालन करने को कहा...
उपायुक्त छवि रंजन ने आय, जाति और अन्य प्रमाणपत्र समय सीमा के अंदर जारी करने का निर्देश दिया है। सेवा के अधिकार के तहत तय अवधि का हर हाल में पालन करने को कहा है। वह बुधवार को सेवा के अधिकार के लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र 15 दिनों के अंदर जारी करने का नियम है, लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। चान्हो में आय प्रमाणपत्र के 96 मामले लंबित रहने पर नाराजगी जतायी और शनिवार तक सभी प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने दाखिल -खारिज के मामलों का भी जल्द निष्पादन करने को कहा। बिना आपत्ति वाले मामलों का 30 और आपत्ति वाले मामलों का 90 दिनों के अंदर निष्पादन करने को कहा। लंबित मामलों के धीमे निष्पादन में रातू के अंचलाधिकारी को डीसी ने फटकार लगायी और भूमि सीमांकन 30 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया। अवैध जमाबंदी के संदिग्ध मामलों का नियमानुसार निष्पादन करने और ऐसे मामलों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
जमीन चयन और हस्तांतरण के मामलों की समीक्षा करते हुए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के लिए अनगड़ा और सिल्ली में छह एकड़ जमीन का चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि रांची के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। प्रमंडलीय समादेष्टा कार्यालय के लिए 1.29 एकड़ चयन करने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े भवन निर्माण हेतु भूमि चयन के प्रगति की समीक्षा की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटिया, स्वास्थ्य उप केंद्र ,चंदवे, स्वास्थ्य उप केंद्र अम्बाझरिया, स्वास्थ्य,उपकेंद्र ,जोन्हा,, बेड़ो की भूमि चयन की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट भी उपायुक्त ने ली। खेलगांव थाना भवन निर्माण के लिए भूमि हेतु सीओ को विभागीय अधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।
समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, उपसमाहर्ता भूमि सुधार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।