योगदा कॉलेज में क्षेत्रीय निवेशक जागरुकता संगोष्ठी
रांची में योगदा सत्संग कॉलेज के वित्त क्लब ने सेबी और बीएसई के सहयोग से निवेशक जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतिभूति बाजार की जटिलताओं को समझाने के लिए आवश्यक ज्ञान...
रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज के वित्त क्लब की ओर से शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सहयोग से क्षेत्रीय निवेशक जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया। उद्देश्य इच्छुक निवेशकों, विशेषकर विद्यार्थियों को प्रतिभूति बाजार की जटिलताओं को समझाने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस करना था। सेबी और बीएसई के वक्ताओं ने निवेश की बुनियादी बातों पर अंतरदृष्टि प्रदान की। इसमें जोखिम प्रबंधन, निवेश रणनीतियां और जीवनभर सूचित वित्तीय निर्णय लेने का महत्व बताया गया। संगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर हुए सत्रों में- सुरक्षित निवेश, व्यापार और निवेश के नियम, जीवन के विभिन्न चरणों में वित्तीय साक्षरता पर चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।