बिना प्रशिक्षण के यार्ड में दी जिम्मेदारी, जांच शुरू
रांची रेलमंडल के सेफ्टी विभाग ने हटिया यार्ड में गैस रिसाव की घटना की जांच शुरू कर दी है। अग्निशामक यंत्र की रिफिलिंग के दौरान बिना प्रशिक्षण के कर्मचारियों द्वारा काम किया गया। इस दौरान एक गैस कैरिज...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलमंडल, सेफ्टी विभाग की ओर से पिछले बुधवार को हटिया यार्ड में हुई दुर्घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यार्ड के कैरेज डिपू में अग्निशामक यंत्र की रिफिलिंग के समय गैस रिसाव हुआ था। प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि बिना प्रशिक्षण प्राप्त को इस काम में लगाया गया था। पूर्व में एक महिलाकर्मी को मौखिक आदेश देकर सुपरवाइजर ने काम करने के लिए कहा था। जब महिलाकर्मी से काम नहीं हो पाया तो दूसरी जगह तैनात गणेश पासवान को उक्त कार्य के लिए कहा गया। कार्य के दौरान गैस कैररेज फटने से जोरदार रिसाव हुआ। इससे पांच लोग जख्मी हो गए। दो का पैर टूट गया। उनका ऑपरेशन कराया गया, अन्य को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।