जैव सूचना विज्ञान के उभरते रुझान पर कल से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
रांची में बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा के बायोइंजीनियरिंग विभाग द्वारा तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 5-7 दिसंबर को होगा। सम्मेलन में एआई, मशीन लर्निंग और बायोइन्फॉर्मेटिक्स तकनीकों पर...
रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा के बायोइंजीनियरिंग विभाग की ओर से अनुवादात्मक जैव सूचना विज्ञान में उभरते रुझान विषय पर तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 5-7 दिसंबर तक होगा। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रो कुणाल मुखोपाध्याय ने कहा कि झारखंड में यह अपनी तरह का पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। यह एआई, मशीन लर्निंग और अन्य बायोइन्फॉर्मेटिक्स तकनीकों के जरिये विविध अनुप्रयोगों पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा। सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर समेत कई देशों से शोधकर्ता, शिक्षाविद, विद्वान शामिल होंगे। 200 से अधिक पोस्टडॉक्टोरल फेलो के भाग लेने की उम्मीद है। विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ आलोक जैन बोले, सम्मेलन अत्याधुनिक तकनीकों और उनके नवाचार और खोज को बढ़ावा देने की क्षमता पर केंद्रित होगा। सम्मेलन में बायोइन्फॉर्मेटिक्स, रोग जीवविज्ञान और कंप्यूटेशनल तकनीकों के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और नवाचारों पर चर्चा होगी।
तीन दिन के ये हैं कार्यक्रम
सम्मेलन में ट्रांसलेशनल बायोइन्फॉर्मेटिक्स की संभावनाओं पर चर्चा, तकनीकी कार्यशालाओं और प्रेरक व्याख्यानों की शृंखला आयोजित की जाएगी। पहले दिन एआई-एमएल और बिग डेटा का रोग जीवविज्ञान में अनुप्रयोग पर चर्चा होगी। दूसरे दिन आणविक मॉडलिंग और संरचनात्मक बायोइन्फॉर्मेटिक्स में भविष्य की संभावना और तीसरे दिन जटिलताओं का विश्लेषण: सिस्टम बायोलॉजी और मैथमेटिकल बायोलॉजी पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।