वैश्विक चुनौतियों का समाधान वैज्ञानिक नवाचार से संभव: प्रो सुसांता
रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा में सामग्री और रसायन विज्ञान में प्रगति पर एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। इसमें विश्वभर के शोधकर्ता भाग ले रहे हैं और 50 से अधिक...
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से- सामग्री और रसायन विज्ञान में प्रगति, पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत बुधवार को हुई। पहले दिन सामग्री और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम खोज पर हुई। मुख्य अतिथि आईआईटी, खड़गपुर के संस्थान चेयर प्रो सुसांता बनर्जी ने कहा कि वैज्ञानिक नवाचार का भविष्य विभिन्न विषयों के समागम में निहित है। यह अंतर-विषयी सहयोग के माध्यम से ही संभव है कि हम ऊर्जा स्थिरता से लेकर हेल्थकेयर के लिए उन्नत सामग्रियों तक की वैश्विक चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता बताई।
विश्वभर से शोधकर्ता भाग ले रहे
सम्मेलन में विश्वभर से शोधकर्ता भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में 50 से अधिक तकनीकी प्रस्तुतियां और चर्चाएं होंगी। इसमें सामग्री और रासायनिक विज्ञान में हालिया प्रगति के बारे में बताया जाएगा। अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (एसीएस) से प्रायोजित सर्वश्रेष्ठ पोस्टर और मौखिक प्रस्तुतियों के लिए 6 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें नकद पुरस्कार भी शामिल हैं। सम्मेलन का आयोजन डॉ अशोक शेरॉन (डीन, फैकल्टी अफेयर्स, बीआईटी मेसरा) के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रो प्रतिम चट्टराज (डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग प्रोफेसर, बीआईटी मेसरा) वरिष्ठ सलाहकार के रूप में और डॉ प्रदीप कर व डॉ बर्नाली दास गुप्ता घोष इसके आयोजन सचिव हैं।
सम्मेलन संयोजक डॉ सुमित मिश्रा ने कहा ने कहा कि ज्ञान और दृष्टिकोणों के आदान-प्रदान के माध्यम से ही हम आज की चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं और एक टिकाऊ एवं तकनीकी रूप से उन्नत भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में- यूके, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, कनाडा, हांगकांग और बांग्लादेश जैसे देशों के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वक्ता हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में- एडवांस्ड पॉलिमर्स, एडवांस्ड ग्लास और सिरेमिक्स, ऊर्जा और फंक्शनल मैटेरियल्स, उभरती और हाइब्रिड सामग्रियां, अंतर-विषयी क्षेत्रों में मैटेरियल्स आदि विषयों पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।