Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInternational Conference on Chemical Engineering Trends at BIT Mesra

विशेषज्ञों ने नवीनतम शोध साझा किए, स्थायी समाधानों की संभावनाएं तलाशीं

रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में केमिकल इंजीनियरिंग और उन्नत सामग्री पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों ने अपने नवीनतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 13 Dec 2024 07:23 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में केमिकल इंजीनियरिंग और उन्नत सामग्री में उभरते रुझान, विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई। पहले दिन शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, उद्योग विशेषज्ञों और विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञों ने अपने नवीनतम शोध साझा किए और स्थायी समाधान की संभावनाएं तलाशीं। अध्यक्षता कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने की। कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने संस्थान की शोध उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। वहीं, सेल के कार्यकारी निदेशक संदीप कुमार कर ने भारतीय लोहा और इस्पात उद्योग पर जानकारी दी। आईआईटी बॉम्बे के एमेरिटस फेलो प्रो विनय ए जुवेकर ने रासायनिक इंजीनियरिंग और सामग्रियों के क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों पर अकादमिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

सम्मेलन में पोस्टर प्रस्तुति सत्र में शोधकर्ताओं ने अपने नवाचार प्रस्तुत किए। विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श और उपयोगी प्रतिक्रिया का आदान-प्रदान हुआ। सम्मेलन के दौरान के दौरान-•नवीकरणीय ऊर्जा और अपशिष्ट उपयोगीकरण, द्रव प्रवाह और माइक्रोफ्लुइडिक्स, द्रव्यमान स्थानांतरण और नवीन पृथक्करण प्रक्रियाएं, उन्नत उत्प्रेरक और प्रतिक्रिया अभियंत्रण, उन्नत नैनो सामग्रियां, पॉलिमर और कंपोजिट्स और• जैव प्रौद्योगिकी, आदि विषयों पर चर्चा हुई। सम्मेलन के संयोजक प्रो अखिल सेन ने इस आयोजन में न सिर्फ रासायनिक इंजीनियरिंग और उन्नत सामग्रियों में नई प्रवृत्तियों और स्थायी समाधानों पर चर्चा की गई, बल्कि सहयोग को बढ़ावा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें