रासायन विज्ञान के नवीनतम शोध परिणाम साझा करेंगे विशेषज्ञ
रांची में 18-20 दिसंबर को बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा का रसायन विज्ञान विभाग 'उन्नत सामग्री और रासायनिक विज्ञान में प्रगति' विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा।...
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा का रसायन विज्ञान विभाग मैटेरियल्स रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 18-20 दिसंबर को आयोजित करने जा रहा है। इसका विषय- उन्नत सामग्री और रासायनिक विज्ञान में प्रगति (एएमसीएस-24) है। इसमें शोधकर्ता, अकादमिक विशेषज्ञ, उद्योग पेशेवर, विद्यार्थी और शोधार्थी उन्नत सामग्री और रासायनिक विज्ञान में नवीनतम प्रगति का अन्वेषण करेंगे। इस संबंध में सोमवार को रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष व एएमसीएस के संयोजक डॉ सुमित मिश्रा ने कहा कि यह सम्मेलन में आमंत्रित व्याख्यान और प्रस्तुतियों के माध्यम से ज्ञान-साझाकरण, सहयोगी अवसरों और उन्नत सामग्री व रासायनिक विज्ञान में अंतःविषय नवाचारों का मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि सेंट्रल रिसर्च फैसिलिटी (एमएसडी) के अध्यक्ष और आईआईटी, खड़गपुर में मैटेरियल्स साइंस सेंटर के पूर्व प्रमुख सह इंस्टीट्यूट चेयर प्रोफेसर डॉ सुशांत बनर्जी होंगे। बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना सम्मेलन के संरक्षक हैं। यह सम्मेलन- उन्नत पॉलिमर, ग्लास और सिरेमिक्स, मिश्रण और कंपोजिट्स, बायोमटेरियल्स, हरित सामग्री, आणविक प्रणालियां, रासायनिक विज्ञान में प्रगति, ऊर्जा और कार्यात्मक सामग्री, उभरती और संकर सामग्री, अंतःविषय डोमेन में सामग्री, इंजीनियरिंग सामग्री, जैसे विषयों पर केंद्रित होगा।
सम्मेलन के आयोजन के लिए नेतृत्व करने वाली टीम में- डीन ऑफ फैकल्टी अफेयर्स डॉ अशोक शरण, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सुमित मिश्रा, हेड, वरिष्ठ सलाहकार प्रो प्रतीम चट्टराज, डॉ प्रदीप कर शामिल हैं।
आयोजन सचिव डॉ बर्णाली दासगुप्ता घोष ने बताया कि यह सम्मेलन सामग्री और रासायनिक विज्ञान में कार्यरत शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, छात्रों के साथ ही उन पेशेवरों के लिए, जो विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत सामग्री का उपयोग करना चाहते हैं, एक अनुभव प्रदान करेगा। इसमें 6 बेस्ट पोस्टर और मौखिक प्रस्तुति के लिए पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।