फुटबॉल प्रतियोगिता में हिन्दी विभाग की टीम विजेता
संत जेवियर्स कॉलेज में अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट-2024 का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। इंटर आर्ट्स ने विज्ञान को 1-0 से हराया, जबकि महिला वर्ग में हिन्दी ने कॉमर्स को 1-0 से हराया। पुरुष वर्ग में...
रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट-2024 का फाइनल मैच शनिवार को कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। फाइनल के लिए तीन मैच इंटरमीडिएट आर्ट्स सेक्शन व साइंस सेक्शन के बीच हुए, वहीं स्नातक (बॉयज) स्तर पर हिन्दी और भूगोल विभाग और महिला वर्ग में हिन्दी और कॉमर्स विभाग के बीच खेला गया। शुरुआती मैच इंटर आर्ट्स (फर्स्ट) व विज्ञान (अंतिम) के बीच खेला, इसमें इंटर आर्ट्स की टीम ने पेनाल्टी शूट कर 1-0 से जीत हासिल की। स्नातक स्तर पर महिला वर्ग में हिन्दी विभाग की टीम ने 1-0 गोल दाग कर कॉमर्स विभाग को हराया और खिताब अपने नाम किया। जबकि, पुरुष वर्ग में हिन्दी व भूगोल विभाग की टीमों ने ड्रा किया, तो 6-5 पेनल्टी शूट कर हिन्दी विभाग ने जीत दर्ज कराई। लड़कों में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भूगोल विभाग के आलोक ताम्बा व प्लेयर ऑफ मैच हिन्दी विभाग के विक्की बारला बने। महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट हिन्दी विभाग की जुदित एक्का और प्लेयर ऑफ मैच हिन्दी विभाग की आनंदित बेक रहीं।
मौके पर रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने सभी को शुभकामना दीं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर नाबोर लकड़ा ने भी टीमों का हौसला बढ़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।