बुंडू में रांची विवि अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
बुंडू के किसान महाविद्यालय में रांची विश्वविद्यालय की दो दिनी कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन कुल 11 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन प्राचार्य डॉ विनीता कुमारी और अन्य प्रमुख सदस्यों द्वारा किया...
बुंडू, संवाददाता। पांच परगना किसान महाविद्यालय में दो दिनी रांची विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता (पुरुष) 2024-25 सोमवार को शुरू हुई। प्रथम दिन सभी मैच महाविद्यालय के पुराने भवन में आयोजित किए गए। इस मैच में कुल 11 टीमों द्वारा 21 अक्तूबर को लीग टूर्नामेंट खेला गया। मैच का उद्घाटन प्राचार्य डॉ विनीता कुमारी, जैक सदस्य डॉ राधा रमन साहू, प्रोफेसर हंस कुमार प्रोफेसर, सुबोधचंद्र शुक्ल, प्रोफेसर भूतनाथ हजाम, प्रोफेसर रविकांत मेहता ने दीप जलाकर किया। फाइनल मैच का मुकाबला 22 अक्तूबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर सुमंत कुमार झा, गौतम शुक्ल और आराधना तिवारी द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।