Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInstructions to complete all repair works by 18

सभी मरम्मत कार्य 18 तक पूरा करने का निर्देश

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में सभी मरम्मत कार्य 18 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 15 Oct 2020 09:51 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में सभी मरम्मत कार्य 18 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने दुर्गा पूजा को लेकर जारी कार्य को लेकर सभी डिविजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता को दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी बचे हुए कार्य हैं, उन्हें अविलंब पूरा किया जाए। 18 के बाद आपातकालीन परिस्थिति को छोड़कर शट डाउन नहीं लिया जाएगा। पूजा को लेकर व पंडाल में जो बिजली कनेक्शन संबंधी कार्य चल रहे हैं, वे निर्धारित समय में ही पूरा कर लिया जाए।

485 बकाएदारों के घरों की लाइन काटी गई :

रांची। बड़े बकाएदारों के खिलाफ गुरुवार को भी अभियान चलाया गया। इस दौरान रांची में 485 लोगों के घरों की लाइन काटी गई, जिनसे 102.95 लाख रुपये की राजस्व वसूली गई। अभियान में डोरंडा डिविजन में 87, कोकर में 85, न्यू कैपिटल डिविजन में 33, रांची सेंट्रल डिविजन में 74 लोगों की लाइन काटी गई। रांची ईस्ट डिविजन में 116 और रांची वेस्ट डिविजन में 90 लोगों का लाइन विच्छेद किया गया। जिनका पांच हजार रुपये से ज्यादा का बिल बकाया था और जिन्होंने तीन माह से भुगतान नहीं किया था, उनकी लाइन काटी गई। जानकारी दी गई कि जिन बकाएदारों की लाइन काटी जा रही है, उन्हें पूर्व सूचना देकर उनसे बकाया जमा करने की भी अपील की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें