Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInnocent criminal theft in three shops in Doranda fury among businessmen

बेखौफ अपराधी : डोरंडा की तीन दुकानों में चोरी, कारोबारियों में रोष

डोरंडा इलाके में साकेत नगर और शिवपुरी स्थित तीन दुकानों में सोमवार की देर रात चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर नगद समेत हजारों रुपए का सामान अपने साथ ले गए। चोरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 20 Oct 2020 11:51 PM
share Share
Follow Us on

डोरंडा इलाके के साकेत नगर और शिवपुरी स्थित तीन दुकानों में सोमवार की देर रात चोरों ने दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर नगद समेत हजारों रुपए का सामान अपने साथ ले गए। चोरों ने दो ग्रॉसरी दुकान और साउंड सिस्टम दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

दो दुकान के संचालक सुनील गुप्ता और कमलेश सिंह का कहना है कि सोमवार की रात दुकान बंद करने के बाद वे अपने घर चले गए थे। दुकान से कुछ ही दूरी पर उनका घर है। मंगलवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। तीनों दुकान का एस्बेस्टस टूटा हुआ था। घटना की सूचना डोरंडा पुलिस को दी गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खानापूर्ति कर वापस लौट गई। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाना जरूरी नहीं समझा।

चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाती पुलिस :

डोरंडा इलाके में चोरों के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। 10 दिन पहले भी दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के सामान उड़ा लिये थे। इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डोरंडा में रहने वाले कारोबारियों का कहना है कि किसी भी चोरी की घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें