आरयू के कुलपति इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन झारखंड के सलाहकार बने
इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन की टीम ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और झारखंड में स्टार्टअप व उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए सहयोग मांगा। कुलपति ने सलाहकार बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया...
रांची, विशेष संवाददाता। इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन (इसुआ) की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रथिन भद्रा के नेतृत्व में शुक्रचार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात की और झारखंड में स्टार्टअप व उद्यमशीलता को गति देने के लिए उनका सहयोग मांगा। रथिन भद्रा ने कुलपति से झारखंड में इसुआ का सलाहकार बनने का आग्रह किया, जिसे कुलपति ने स्वीकार कर लिया है। अब रांची विश्वविद्यालय और इंडियन स्टार्टअप एसोसिएशन झारखंड में उद्यमशीलता और रोजगारपरक नए विचारों पर मिलकर काम करेंगे। कुलपति ने कहा कि हमारे पास स्टार्टअप के बहुत सारे नवाचार हैं, जिसे हम इंडियन सटार्टअप एसोसिएशन के साथ मिलकर बेहतर और प्रभावी ढंग से करते हुए अच्छा परिणाम हासिल कर सकते हैं। कुलपति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर इस दिशा में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
बैठक में डीन साइंस डॉ अरुण कुमार, डॉ एके डेल्टा, डॉ वंदना, डॉ सुनील सिंह, डॉ स्मृति सिंह, डॉ रणधीर कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।