Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndian Red Cross Society Provides 75 000 for Girl s Keratoconus Treatment

हिन्दुस्तान असर: रौशनी खो रही छात्रा के इलाज को मिले 75 हजार रुपये

रांची के तुमसे गांव की मनीषा कुमारी को केराटोकोनस बीमारी के इलाज के लिए 75,000 रुपये की मदद मिली है। उनके परिवार ने इलाज के लिए 80,000 रुपये जुटाने में कठिनाई का सामना किया। गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान असर: रौशनी खो रही छात्रा के इलाज को मिले 75 हजार रुपये

रांची, संवाददाता। आंखों की रौशनी खो रही बिशुनपुर प्रखंड के तुमसे गांव (गुमला) की मनीषा कुमारी को इलाज के लिए 75,000 रुपये दिए गए हैं। केराटोकोनस नामक बीमारी से पीड़ित मनीषा की खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की गुमला शाखा मदद के लिए आगे आई। बता दें कि इस बीमारी में छात्रा दूर की चीज स्पष्ट रूप से देख नहीं पाती है। आयुष्मान भारत योजना के अस्पतालों में इसका इलाज नहीं होने से परिजन 80 हजार रुपये नहीं जुटा पा रहे थे। गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में एसडीओ राजीव रंजन, रेडक्रॉस सोसाइटी गुमला के सचिव बलदेव प्रसाद शर्मा एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने छात्रा के पिता मुन्ना लोहरा को 75 हजार का चेक सौंपा।

मौके पर समिति के पैट्रोन सदस्य लालचंद अग्रवाल, सह सचिव अशोक जायसवाल, कार्यकारिणी समिति सदस्य सरजू साहू, विनय गुप्ता, डॉ मोनिका आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें