युवा वकीलों को 20 हजार प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने की सिफारिश
रांची, विशेष संवाददाता। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने युवा वकीलों के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की सिफारिश की है। शहरी वकीलों को 20,000 रुपये और ग्रामीण वकीलों को 15,000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रस्ताव है।...
रांची, विशेष संवाददाता। वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रैक्टिस की शुरुआत करने वाले वकीलों की प्रोत्साहन राशि में इजाफा हो सकता है। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने इसकी सिफारिश की है। शहरी क्षेत्र के युवा वकीलों को 20 हजार और ग्रामीण इलाके के वकीलों के लिए 15 हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने की सिफारिश की है। इसके लिए बार कौंसिल ने सभी राज्य के बार कौंसिल और अधिवक्ता संघ को पत्र भेजा है। जूनियर वकीलों का न्यूनतम प्रोत्साहन राशि योगदान की तारीख से कम से कम तीन साल की अवधि के लिए दी जाएगी। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने युवा वकीलों को सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया है। इसी आलोक में बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों की कौंसिल और बार संघों को पत्र लिखा है।
झारखंड बार कौंसिल अभी वकीलों को तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दे रही है। तीन साल तक यह राशि दी जा रही है। बार कौंसिल के पत्र के बाद प्रोत्साहन राशि बढ़ाने पर झारखंड बार कौंसिल की ओर से अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। कौंसिल के अनुसार युवा वकीलों को प्रोत्साहन राशि अभी बार अपने संसाधनों से उपलब्ध करा रही है। यदि राज्य सरकार से बार कौंसिल को वित्तीय मदद या बजटीय प्रावधान मिले तो युवा वकीलों की राशि बढ़ायी जा सकती है और दूसरी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।