Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIncreased dispute between landlord and tenants police is negotiating

मकान मालिक और किराएदारों के बीच बढ़ा विवाद पुलिस करा रही है समझौता

राजधानी में मकान मालिक और किराएदारों के बीच बढ़ता विवाद पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस क्राइम कंट्रोल और विधि व्यवस्था संभालने से ज्यादा मकान मालिक और किराएदारों के बीच हुए विवाद का निपटारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 Oct 2020 07:42 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी में मकान मालिक और किराएदारों के बीच बढ़ता विवाद पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। पुलिस क्राइम कंट्रोल और विधि व्यवस्था संभालने से ज्यादा मकान मालिक और किराएदारों के बीच हुए विवाद का निपटारा करने में लगी हुई है। हर दिन अलग अलग थाानों में नए नए मामले पहुंच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के शुरूआती दौर में भी किराया को लेकर मकान मालिक और किराएदारों के बीच विवाद होना शुरू हुआ था। लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद मकान मालिक किराया को लेकर किराएदारों पर दबाव नहीं डाल रहे थे। अब लॉकडाउन में छूट मिल चुकी है। जो किराएदार अपने अपने घर चले गए थे या फिर लॉज में रहने वाले छात्र भी लॉज छोडकर जा चुके थे वे अब वापस लौट गए हैं। लेकिन लॉज मालिक और मकान मालिकों का कहना है कि अप्रैल माह से लेकर अभी तक उन्हें किराया देना होगा। किराएदार और छात्र पैसा नहीं दे पा रहे हैं। उनका कहना है कि आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है। इसी बात को लेकर मकान मालिक और किराएदारों के बीच विवाद हो रहा है। कमरे में ताला बंद करने का सबसे अधिक मामलापुलिस का कहना है कि सबसे ज्यादा ऐसे मामले आ रहा है जिसमें मकान मालिक के द्वारा किराएदारों के कमरे में ताला बंद कर दिया जा रहा है। जो भी किराएदार पैसा नहीं दे रहे हैं मकान मालिक उनका सामान नहीं लौटा रहे हैं। इस बात को लेकर कई मकान मालिक और किराएदारों के बीच मारपीट भी हो चुकी है। पुलिस दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर समझौता करा रही है और बीच का रास्ता निकाल कर विवाद खत्म करने का प्रयास कर रही है। मकान मालिक और किराएदारों के बीच महिलाओं का विवाद होने पर महिला थाना की पुलिस को मौके पर भेज कर मामले का शांत कराया जा रहा है। नए किराएदार की खोज में मकान मालिकशहर के ज्यादातर मकान मालिक नए किराएदारों की खोज में हैं। इस वजह से उनका घर खाली नहीं होने के बाद भी उन्होंने अपने घर के बाहर मकान खाली है का पोस्टर लगा कर रखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पुराने किराएदारों से पैसा नहीं मिलने और विवाद हो जाने के बाद मकान मालिक उन्हें नहीं रखना चाह रहे हैं। लालपुर,लोअर बाजार,डोरंडा और कोतवाली इलाके में सबसे ज्यादा मामलाशहर के चार थाना क्षेत्र लालपुर,लोअर बाजार,डोरंडा और कोतवाली इलाके में मकान मालिक और किराएदारों के बीच के विवाद का मामला सबसे अधिक आ रहा है। लालपुर इलाके में लॉज काफी अधिक है। वहीं अन्य तीनों इलाकों में रेजिडेशियल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें