बालपन शिक्षा के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
नामकुम में दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एकदिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में 30 आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हुईं। बीडीओ विजय कुमार ने इसका उद्घाटन किया और...
नामकुम, संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र नामकुम में मंगलवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एकदिनी उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र की लगभग 30 आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ विजय कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि बालपन शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं हस्तक्षेपन, पुनर्वास, विद्यालय स्तर पर दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं दिव्यांगता प्रमाणपत्र और सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी, ताकि सेविका बहन अपने स्तर पर कार्यक्रम को उसके निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचा सकें। कार्यक्रम का संचालन रजनीगंधा समावेशी शिक्षा द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।