Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInauguration of Shri Shri Dev Hanuman Temple in Namkum with Special Rituals and Community Feast

नामकुम में नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

नामकुम में नवनिर्मित श्रीश्री देव हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भंडारा विधविधान का आयोजन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूजा के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर थाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 30 Nov 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

नामकुम, संवाददाता। थाना परिसर में नवनिर्मित श्रीश्री देव हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह भंडारा विधविधान से शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एसएसपी चंदन सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एसएसपी ने कहा कि पूजा पाठ से मन स्वच्छ और शरीर स्वस्थ रहता है। भागदौड़ वाली जिंदगी में थोड़ा समय पूजा पाठ में देने से मन को शांति मिलती है। इस दौरान थाना परिवार सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि 24 जनवरी को पूर्व थानेदार सुनील तिवारी द्वारा मंदिर का भूमि पूजन कराया गया था। उनके आने के बाद उसे 10 माह में पूरा कर दिया गया। मौके पर ब्रह्मदेव प्रसाद, देवेन्द्र सिंह, जयदेव सराक, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, मिथुन कुमार, शशिरंजन कुमार, ओपी प्रभारी भवेश कुमार, टाटीसिलवे थानेदार मनोज कुमार, मनोज सिंह, रमेश पांडेय सहित सैकड़ों भक्त शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें